शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं: शिक्षक दिवस पर बधाई संदेश इन हिंदी, कोट्स, शायरी, मेसेजस, स्टेटस, दोहे

शिक्षक दिवस पर बधाई संदेश | शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | शिक्षक दिवस पर सुविचार | शिक्षक दिवस पर शायरी, कोट्स, मेसेजस, स्टेटस, दोहे इन हिंदी | हैप्पी टीचर्स डे की विशेष शुभकामनायें | Happy Teachers’ Day 2022 Wishes, Quotes, Images, Messages, Greetings Status Photos, Pics from Student, Teachers in Hindi.

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं 2022

भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन सभी छात्र अपने गुरू को तोहफे देते हैं। कई स्कूलों में छात्रों को उस दिन टीचर बनाया जाता है।

भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (५ सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन को महान शिक्षक व मार्गदर्शक माना जाता है। वो अपने ज्ञान और मार्गदर्शन से लाखों लोगों को प्रेरणा देते आ रहे हैं।

Meaning of Teacher

T – Top
E – Epic
A – Awesome
C – Champion
H – Helpful
E – Eager
R – Respective

Happy Teachers Day SMS & Shayari for WhatsApp & Facebook with HD Images, Pictures, Wallpapers.

शिक्षक दिवस कोट्स, व्हाट्सप्प स्टेटस, और बधाई सन्देश in Hindi

इस दिन स्‍टूडेंट्स अपने शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हैं और यह स्कूल टीचर से लेकर, कॉलेज प्रोफेसर तक या फिर ट्रेनर से लेकर कोच तक कोई भी ऐसा शख्‍स हो सकता है, जिसने व्यक्ति के जीवन को प्रभावित किया हो। उन्हें कोई बधाई संदेश देना चाहते हैं तो यहां दिए ट्रेंडिंग कोट्स, वॉलपेपर्स और व्हाट्सएप मैसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार।
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही, जग में हैं उपहार।
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।

शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!

Happy Teacher’s Day !!

जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक

Shikshak Diwas Ki Hardik Shubhkamanayen!

मुझे अपना छात्र बनाने के लिए मैं आपका आभारी हूँ.
मुझे मेरा सर्वश्रेष्ठ देने की चुनौती देने के लिए और
मेरे अन्दर सीखने का जूनून भरने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
Happy Teachers Day

शिक्षक दिवस पर बधाई संदेश

शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं,
वे खुद को जला कर हम स्टूडेंट्स की ज़िन्दगी रौशन कर देते हैं !
इस दुनिया के हर एक शिक्षक को
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं
अगर जीवन भी अपना दे दूँ!!
Happy Teachers day!

दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
है आभारी उन गुरूओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Teachers Day बधाई सन्देश

इन कमल चरणों में हमको स्थान दो 
ले शरण अपनी हमें सम्मान दो 
तुम तलक आने की हमको राह दो
ऐसा गुरुवर ही हमें भगवान दो 
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

अक्षर – अक्षर हमें सिखाते ,
शब्द – शब्द का अर्थ बताते ,
कभी प्यार से कभी डाट से
जीवन जीना हमें सिखाते
Happy Teachers day!

गुरू है ज्ञान के सागर उनकी महिमा बताता हूँ,
उनसे भक्त और भगवान का रिश्ता निभाता हूँ,
उनकी देन है हारी भी बाजी जीत ली मैंने
दिया सम्मान है उनको तभी सम्मान पाता हूँ
Happy Teachers Day

हर सफर को आसान और
हर मंजिल को पाना सिखाया है,
वो गुरू ही है जिन्होंने
हमको आज इस काबिल बनाया है.
हैप्पी टीचर्स डे

शिक्षक दिवस पर दोहे

गुरु मन में बैठत सदा, गुरु है भ्रम का काल,
गुरु अवगुण को मेटता, मिटें सभी भ्रमजाल।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

गीली मिट्टी अनगढ़ी, हमको गुरुवर जान,
ज्ञान प्रकाशित कीजिए, आप समर्थ बलवान।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिन दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधें, गुरु बिन बढ़े न शान।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु हैं चारों धाम।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े काके लागै पाएं ।
बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दिओ बताए।।
Happy Teacher’s Day

आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो
शिक्षक दिवस की बधाई…

गुरू ब्रम्हा, गुरू विष्णु,
गुरू देवो महेश्वराय,
गुरू साक्षात परम्ब्रम्ह
तस्मय श्री गुरूवे नमः
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

शिक्षक दिवस पर कोट्स सन्देश

सत्य न्याय के पाठ पर चलना, शिक्षक हमें बताते हैं,
जीवन संघर्षों से लड़ना, शिक्षक हमें सिखाते हैं
Happy Teacher’s Day

गुरु का स्थान सबसे उंचा, 
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करें सबकी नाव पार, 
गुरु की महिमा सबसे अपार।
हैप्पी टीचर्स डे 2022!

आपके जैसा टीचर पाना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है,
मेरी दुनिया बदलने के लिए थैंक्यू टीचर।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता,
वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है.
हैप्पी टीचर्स डे!

Happy Teacher’s Day की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
हैप्पी टीचर्स डे 2022

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु हैं
जिससे भी कुछ सिखा है हमने
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते हैं
जीवन क्या है, समझाते हैं
वही तो हमारे सच्चे गुरू कहलाते हैं!
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरू जनों को कोटि-कोटि अभिनंदन!
Happy Teacher’s Day

शिक्षक दिवस पर प्रेरणादायी कोट्स

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु, गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुर साक्षात परब्रह्म:, तस्मै श्री गुरुवे नमः

सब धरती कागज करूं,
लिखनी सब बनराय।
सात समुन्दर की मसि करूं,
गुरु गुण लिखा न जाय।

‘गुरु का महत्व कभी होगा न कम
भले कर लें कितनी भी उन्नति हम
वैसे तो इंटरनेट पर है हर प्रकार का ज्ञान
पर अच्छे-बुरे की नहीं है उसे पहचान
क्या दूं गुरु दक्षिणा
मन ही मन में ये सोचूं
चुका न सकूं कर्ज तुम्हारा
अपना चाहे जीवन सारा दे दूं’

मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद

दिया ज्ञान का भण्डार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
Happy Teachers Day

गुरु तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊं मोल
होवे है कीमत हीरे-मोती की
पर गुरु होवे है अनमोल।
Happy Teachers Day!

शिक्षक दिवस पर शायरी इन हिंदी

आप से ही सीखा, आप से ही जाना ,
आप को ही बस हमने गुरु है माना
सीखा है सबकुछ बस आपसे हमने,
शिक्षा का मतलब बस आपसे ही जाना
Happy Teachers day!

आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
कि प्राप्त करू मै अपना लक्ष्य ,
दिया है आपने हर समय इतना सहारा ,
जब भी लगा मुझे कि अब मै हारा ,
Happy Teachers day!

गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान। Happy Teachers day!

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
Happy Teachers’ Day 2022

साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक व गुरु कहलाते हैं
Happy Teachers’ Day 2022

शिक्षक दिवस पर सुविचार

माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई…

‘सही क्या है गलत क्या है 
ये सबक पढ़ाते हैं आप 
झूठ क्या है और सच क्या 
ये बात समझाते हैं आप 
जब सुलझता नहीं कुछ भी 
राहों को सरल बनाते हैं आप’

गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया’

आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ…स्वीकार करें बधायी
Happy Teachers Day!

जीवन की हर मुश्किल में,
समाधान दिखाते हैं आप!
जब नहीं सूझता कुछ,
तब याद आते हैं आप!
धन्य हो गया जीवन मेरा,
बन गए मेरे गुरु जो आप!!
Happy Teachers Day!

Leave a Comment