ईएसएम डॉटर्स योजना: ESM Daughters Yojana 2022 रजिस्ट्रेशन ,पात्रता सरकार देगी बेटियों की शादी के लिए ₹50000

सारांश : ईएसएम डॉटर्स योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन करें – ESM Daughters Yojana ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन पत्र पीडीएफ डाउनलोड, पात्रता, लाभार्थी सूची, भुगतान / राशि की स्थिति, सुविधाएँ, लाभ और ऑफिसियल वेबसाइट www.ksb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की स्थिति की जाँच करें ।

ईएसएम डॉटर्स योजना

आज हम इस लेख के माध्यम से केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा देश के पेंशनभोगी/गैर पेंशनभोगी भूतपूर्व सैनिक (ESM), नौसेना के हवालदार, वायु सेना के हवालदार इसके अलावा ईएसएम की विधवा महिलाओंको दोबारा शादी करने के लिए और ईएसएम की विधवा महिला की कन्याओं की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु शुरू की गयी ऐसी ही एक योजना के बारे में विस्तार से जानने वाले है जिसका नाम ESM Daughters Yojana है |

केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा ESM Daughters Yojana की शुरुआत वर्ष 1981 में की गयी | इस योजना की शुरूआती दिनों में लाभार्थी कन्याओं को शादी के लिए 3000 /- रुपयोंकी आर्थिक सहायता दी जाती थी | इसके बाद मई 2017 में संशोधन करके एक व्यक्ति और उसकी दो बालिकाओ के लिए 16000 कर दिया गया था। इसके पश्चात 1 अप्रेल को 50000 प्रति बेटी किया गया है जोकि विधवाओं में विवाह अनुदान 16000 रुपए प्रति बेटी था। ESM, ESM की विधवा, उसकी अनाथ बेटी, नौसेना, वायु सेना में हवलदार तथा उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की बेटियों को ESM Daughters Yojana 2022 का लाभ प्रदान किया जाता है।

सभी आवेदक जो ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक हैं, फिर आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें और सभी पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें। हम “ ईएसएम डॉटर्स योजना 2022 ” के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान करेंगे जैसे योजना लाभ, पात्रता मानदंड, योजना की मुख्य विशेषताएं, आवेदन की स्थिति, आवेदन प्रक्रिया और बहुत कुछ।

Table of Content

ईएसएम डॉटर्स योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन पत्र

ESM Daughters Yojana Online Registration, Application Form PDF Download, Eligibility, Features, Benefits

केंद्र सरकार देश की बेटियों के जीवनस्तर में सुधार लाने हेतु एवं उनके उज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयास करते रहती है इसलिए सरकार समय समय पर विविध योजनाओं की शुरुआत करते रहती है | ESM की कन्याओं को अपने विवाह के लिए किसी और के ऊपर निर्भर रहने की आवश्यकता ना पड़े और नहीं किसी से ऋण लेने की आवश्यकता हो इस उद्देश्य से ESM Daughters Yojana को शुरू किया गया है इस योजना का संचालन वैसे तो 1981 में किया गया था ,परंतु पहले ESM Daughters Yojana के तहत पात्र बेटियों को इस योजना के माध्यम से शादी के लिए ₹3000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही थी।

इस योजना का लाभ एक‌ ESM/ESM की विधवा/उसकी अनाथ बेटी एवं नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की बेटियों को दिया जाता है। इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता की धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है।

ESM Daughters Marriage Scheme के लाभार्थी

  • भूतपूर्व सैनिक की कन्या
  • नौसेना और वायुसेना हवालदार की कन्या
  • ईएसएम की विधवा महिला एवं विधवा महिला की कन्या
  • ईएसएम की अनाथ बेटी

ESM Daughters Yojana 2022 – Overview

योजना का नामईएसएम डॉटर्स योजना
in EnglishESM Daughters Yojana
शुरू की गईकेंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा
लाभार्थीएक‌ ESM/ESM की विधवा/उसकी अनाथ बेटी एवं नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की बेटियों 
प्रमुख लाभबेटियों की शादी के लिए ₹50000 देगी सरकार 
योजना का उद्देश्यशादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना 
योजना के तहतकेंद्र सरकार
राज्य का नामAll India
पोस्ट श्रेणीयोजना/Yojana
आधिकारिक वेबसाइटwww.ksb.gov.in

ESM Daughters Scheme का संचालन 

इस योजना के तहत जो भी पात्र नागरिक आवेदन करना चाहते है उनके द्वारा इसमें आवेदन शादी के 180 दिनों के दौरान ही किया जाना चाहिए। इसके अंतर्गत आवेदक अपना आवेदन केएसबी वेब पोर्टल www.ksb.gov.in के जरिए से कर सकते है। इसके पश्चात आवेदकों के आवेदन को ZSW कर्मचारी के द्वारा सत्यापित किया जाएगा, सत्यापन पूर्ण होने के बाद ZSB के अधिकारी के द्वारा मामले की सिफारिश की जाती है तथा आवेदन को RSB के कर्मचारी तक पंहुचा दिया जाता है।

इसके पश्चात जब आवेदन RSB के कर्मचारी के पास पहुँचता है तो उसके द्वारा आवेदन की पहचान की जाती है तथा अंत में आवेदन को KSB के अधिकारी को भेजा जाता है, जब आवेदन केएसबी संप्रदाय के पास आता है तो उनके द्वारा आवेदन की जाँच और अनुमोदन किया जाता है।

ESM Daughters Yojana के अंतर्गत मिलनेवाली आर्थिक सहायता

पात्र ईएसएम या विधवा की बेटियों के विवाह के लिए एएफएफडीएफ से भुगतान 50000/- रुपये प्रति बेटी/विधवा, जिसका विवाह 01 अप्रैल 2016 के बाद हुआ है, की दर से किया जाता है।

वर्षसहायता राशि / प्रति बेटी
19813000/- रूपये
201616000/- रूपये
201750000/- रूपये

ईएसएम डॉटर्स योजना के ​​लिए आवश्यक दस्तावेज़

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज :

  • बेटी का आयु प्रमाण पत्र
  • विवाह का प्रमाण
  • बैंक खाता विवरण
  • राज्य सरकार या अन्य सेवाओं से शादी के लिए सहायता ना लेने का प्रमाण पत्र
  • दस्तावेज़ की स्कैन कॉपी
  • PPO

ESM Daughters Yojana पात्रता मानदंड

लाभार्थी पात्रता मानदंड:

  • आवेदक को एक ESM या उसकी विधवा या उसके अनाथ बेटी होना चाहिए।
  • हवलदार एवं उसके नीचे के पद के आवेदक भी इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं।
  • आवेदक को शादी के 180 दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • संबंधित ZSB और RSB द्वारा अनुशंसित किया जाना चाहिए।
  • बेटी की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक की होनी चाहिए।
  • आवेदक शादी के लिए राज्य सरकार या अन्य सेवाओं से कोई वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं किया हुआ होना चाहिए।

ईएसएम डॉटर्स योजना 2022 के उद्देश्य

ESM Daughters Scheme का मुख्य उद्देश्य आर्थिक सहायता राशि ESM, ESM की विधवा, उसकी अनाथ बेटी, नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की बेटियों को विवाह के लिए प्रदान करना है, जिससे उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने की वजह से विवाह के समय किसी भी अन्य लोगो से सहायता ना लेनी पड़े। इस योजना के माध्यम से सन् 2016 में ईसीएम और विधवा हेतु विवाह अनुदान ₹16000 से बढ़ाकर ₹50000 कर दिया गया है। ESM Daughters Yojana का लाभ एक परिवार की दो बेटियां उठा सकती है।

ESM Daughters Yojana की मुख्य विशेषताएं

  • केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा ESM Daughters Yojana को सन् 1981 में आरंभ किया गया था।
  • प्रारंभ में इस योजना के माध्यम से पात्र लाभार्थी बेटियों को शादी के लिए ₹3000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती थी।
  • सके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 2016 में  विधवा व ईसीएम के लिए 50000 रुपए विवाह अनुदान कर दिया गया है जोकि पहले 16000 था। 
  • ESM Daughters Yojana का लाभ एक परिवार की दो बेटियां प्राप्त कर सकती है।
  • जिसे बाद में मई सन 2017 में संशोधित करके ₹16000 प्रति व्यक्ति एवं उसकी दो बेटियों पर लागू किया गया था।
  • फिर 1 अप्रैल सन् 2016 में विधवाओं में विवाह अनुदान ₹16000 से प्रति बेटी बढ़ाकर ₹50000 प्रति बेटी किया गया है।

ईएसएम डॉटर्स योजना के ​​लिए आवेदन कैसे करें

भारत सरकार की सहमति से केंद्रीय सैनिक बोर्ड के द्वारा ESM daughters scheme 2022 को शुरू किया गया है असल में इस योजना का शुभारंभ केंद्रीय सैनिक बोर्ड के द्वारा वर्ष 1981 में शुरू किया गया था जब इस योजना का आयोजन किया गया था तब इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को बेटी की शादी हेतु ₹3000 की आर्थिक मदद प्रदान की जाती थी वही वर्ष 2017 में यह धनराशि बढ़ाकर ₹16000 प्रति व्यक्ति एवं उसकी दो बेटियों के लिए प्रदान की जाने लगी। इस योजना की आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है जिससे आवेदक आवेदन करने से लेकर लाभ पाने तक की आवेदन स्थिति की सारी जानकारी समय समय पर अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकता है | ESM Daughters Yojana के अंतर्गत मिलनेवाली आर्थिक सहायता लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से जमा की जाएगी |

सभी पात्र आवेदक जो इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन पत्र को लागू करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

ESM Daughters Yojana के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • इसके बाद ZSB कर्मचारी आवेदक को अपॉइंटमेंट देने के बाद एप्लीकेशन का सत्यापन करता है।
  • एप्लीकेशन का सत्यापन करने के ZSB कर्मचारी मामले की सिफारिश करता है और एप्लीकेशन को RSB के पास फॉरवर्ड करता है।
  • जिसके बाद सेक्रेटरी RSB इस मामले की अनुशंसा करता है और एप्लीकेशन को KSB तक पहुंचाता है।
  • जब एप्लीकेशन KSB सेक्रेटरी तक पहुंच जाता है। इसके बाद KSB यानी केंद्र सैनिक बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी इसकी जांच करके इसे प्रूफ करते हैं।
  •  इसके बाद फाइनल पेमेंट AFFD फंड की उपलब्धता के आधार पर नियमित समय पर आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से हस्तांतरित कर दिया जाता है।

Note-आवेदक को दूसरी बेटी की शादी की स्थिति में आवेदन को नए सिरे से करना होगा।

ESM Daughters Yojana की आवेदन स्थिति की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले इस योजना से जुडी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • होम पेज पर Status Of Application पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उसमे आपको DAK ID दर्ज कर के Search बटन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके स्क्रीन पर आपके आवेदन स्थिति की सारी जानकारी दिखाई देगी |

Leave a Comment